scorecardresearch
Saturday, 8 November, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़: जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़: जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

Text Size:

कोरबा, आठ नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में करतला वन परिक्षेत्र के बोतली गांव में जंगली हाथी के हमले में शिवनारायण राठिया (36) की मौत हो गई।

कोरबा वन मंडल की अधिकारी प्रेमलता यादव ने बताया कि बोतली गांव में एक खेत में एक शव मिलने के बाद आज सुबह वन विभाग के दल को घटनास्थल पर भेजा गया तथा दल जब वहां पहुंचा तब उसे पता चला कि यह शव गांव के निवासी राठिया का है जिसे जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला है।

यादव ने बताया कि जानकारी मिली है कि बीती रात लगभग दो बजे हाथियों के हमले में राठिया की मृत्यु हुई है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि रात में राठिया वहां क्या कर रहा था।

वनमंडल अधिकारी यादव ने बताया कि करतला वन परिक्षेत्र के रामपुर, नवापारा, बड़मार, कोटमेर, केराकछार और नोनदरहा गांव के करीब 38 हाथियों का दल विचरण कर रहा है।

उन्होंने बताया कि ‘थर्मल ड्रोन’ से हाथियों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है तथा ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात के समय जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी गई है।

यादव ने बताया कि राज्य शासन के नियम के अनुसार राठिया की पत्नी लालकी बाई को तत्काल 25 हजार रुपये सहायता दी गई है तथा शेष 5.75 लाख रुपये सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद दी जाएगी।

भाषा सं संजीव

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments