scorecardresearch
Saturday, 4 October, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की

छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की

Text Size:

जगदलपुर, चार अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर शहर में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष किरण सिंह देव तथा मंत्रीगण भी मंदिर में मौजूद थे।

राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे शाह विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा उत्सव के तहत आयोजित होने वाले पारंपरिक आयोजन ‘मुरिया दरबार’ में भाग लेंगे।

मुरिया दरबार में शाह पुजारियों और आदिवासी समुदाय के नेताओं से बातचीत करेंगे।

लगभग 75 दिनों तक आयोजित विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में अश्विन शुक्ल 12 को मुरिया दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के पुजारी, मांझी-चालकी और गणमान्य नागरिक शामिल होते हैं। मुरिया दरबार में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के बीच आवश्यक विषयों को लेकर चर्चा होती है।

शाह इसके बाद स्वदेशी मेले में शामिल होंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाषा संजीव शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments