scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमदेशछत्तीसगढ़ संयंत्र विस्फोट: बिहार के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देगी नीतीश सरकार

छत्तीसगढ़ संयंत्र विस्फोट: बिहार के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देगी नीतीश सरकार

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल बिहार के प्रत्येक मजदूर को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है.

Text Size:

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक इस्पात संयंत्र में हुए विस्फोट के कारण जान गंवाने वाले बिहार के मजदूरों की मौत पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल बिहार के प्रत्येक मजदूर को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की.

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बृहस्पतिवार को एक इस्पात संयंत्र में विस्फोट के बाद गर्म राख गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गई थी और पांच अन्य झुलस गए थे.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार स्थित इस्पात संयंत्र में हुए विस्फोट के कारण जान गंवाने वाले राज्य के प्रवासी मजदूरों की मौत से अत्यंत दुखी हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.’’

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल बिहार के प्रत्येक मजदूर को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है.

अधिकारियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में हुई घटना में बिहार निवासी विनय भुइयां (39), बद्री भुइयां (52), सुंदर भुइयां (49), श्रवण भुइयां (22), जितेंद्र भुइयां (37) और राजदेव भुइयां (22) की मौत हो गई. इसके अलावा, रामू भुइयां (37) और कल्फू भुइयां (45) घायल हो गए.

सीएमओ के अनुसार, मुख्यमंत्री ने नयी दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को निर्देश दिया है कि वे छत्तीसगढ़ के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में रहें, ताकि मृतकों के शव उनके पैतृक गांवों तक लाने की व्यवस्था की जा सके और हादसे में घायल बिहार के लोगों के समुचित इलाज को सुनिश्चित किया जा सके.

share & View comments