scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, बीएसएफ के चार जवानों समेत 6 घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, बीएसएफ के चार जवानों समेत 6 घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक आईडी ब्लास्ट किया है. चुनाव वाले राज्य में 19 दिनों में नक्सलियों का यह नौवां हमला है.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा बुधवार को एक साथ दो हमले अंजाम दिए गए, जिनमें से एक में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान, एक नागरिक और एक जिला रिजर्व गार्ड घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

नक्सलियों ने चुनाव ड्यूटी से लौट रहे जवानों के वाहन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी)से निशाना बनाकर विस्फोट कर दिया. नक्सलियों ने लोगों से राज्य में चल रहे चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार करने को कहा है.

यह हमला राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को 18 सीटों पर हुए मतदान के बाद किया गया है. एक अन्य घटना में आईईडी विस्फोट स्थल से कुछ ही दूरी पर तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. सीआरपीएफ के 85वीं बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया.

उप महानिरीक्षक एम.दिनाकरन ने आईएएनएस से कहा, ‘फायरिंग अभी भी जारी है.’

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक डीआईजी एंटी नक्सल पी सुंदरराज ने बताया,‘बीजापुर से करीब 7 किमी दूर बीजापुर घाटी में एक आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इसमें बीएसएफ के 4 जवान, एक डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी)और एक नागरिक घायल हो गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए फौरन बीजापुर के अस्पताल में पहुंचाया गया है. इलाके में अभी मुठभेड़ जारी है.हालांकि, स्थिति नियत्रंण में है.’

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों हमले एक साथ सुबह करीब 9.15 बजे महादेव घाट इलाके में हुए.

जिस ट्रक पर हमला हुआ वह एक नागरिक वाहन था और इसका चालक भी घायल हुआ है.चुनाव वाले राज्य में 19 दिनों में नक्सलियों का यह नौवां हमला है. राज्य में 72 सीटों के लिए अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

share & View comments