रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निराश्रित पशुओं की सड़कों पर आवाजाही पर सख्ती से रोक लगे. बैठक में पशुधन विकास, नगरीय प्रशासन, पंचायत और लोक निर्माण विभाग को साझा जिम्मेदारी निभाने को कहा गया.
मुख्यमंत्री ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पशु नियंत्रण के लिए ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने गौशालाओं, गौठानों, कांजी हाउस और काउ-कैचर जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सुझाव मांगे. राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे बसे गांवों में विशेष मॉडल लागू करने की बात कही गई.
बैठक में दुर्घटनाओं में मवेशियों की भूमिका और गोधन विकास योजनाओं की समीक्षा भी हुई. सचिव शहला निगार ने प्रदेशभर की पशुधन योजनाओं की प्रस्तुति दी. विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी का आलोचकों को जवाब — ‘धीरूभाई और स्टीव जॉब्स को देखिए, ज्ञान और डिग्री अलग चीज़ें हैं’