scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यमंत्री ने खुद को किया आइसोलेट, राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 7 हुई

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यमंत्री ने खुद को किया आइसोलेट, राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 7 हुई

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव मुम्बई प्रवास से लौटने के बाद एहतियातन खुद ही होम आइसोलेशन में चले गए हैं. राज्य सरकार ने हाल ही में अंतर्राज्यीय प्रवास से भी लौटने वालों की भी प्रदेश में एंट्री बंद कर दिया है.

Text Size:

रायपुर: राजधानी रायपुर में एक और कोविड-19 पॉजिटिव केस मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोनावॉयरस संक्रमण के कुल 7 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसी के साथ ही प्रदेश सरकार और जनता के लिए यह राहत भरी खबर कही का सकती है कि बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज करवा रही करीब 50 वर्षीय महिला मरीज की हालात में सुधार देखने को मिल रहा है. शानिवर को राजधानी के देवेंद्रनगर निवासी 21 वर्षीय युवा के रूप में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का सातवें मामले की पुष्टि हुई. पीड़ित कुछ दिनों पहले ब्रिटेन से लौटा है और अपने लौटने की जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी थी और वह घर में रह रहा था.

जानकारी के अनुसार उसके यूके से वापस आने की जानकारी सरकार को पड़ोसियों ने दी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने उसके घर पहुंचकर जांच के सैंपल लिए और पीड़ित को घर में ही आइसोलेशन में रहने के लिए कहा. शानिवर को जांच रिपोर्ट आने के बाद युवक को रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया.

एक ओर जहां प्रदेश में कोविड-19 का सातवां पॉजिटिव मामला सामने आया वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों के अनुसार राज्य के दूसरे सबसे बड़े जिले बिलासपुर की कोविड-19 संक्रमित महिला मरीज की हालात में सुधार देखने को मिल रहा है.

दिप्रिंट द्वारा संपर्क किये जाने पर बिलासपुर के सीएमओ प्रमोद महाजन ने बताया कि जिले में कोविड-19 मरीज जिनका इलाज अपोलो में चल रहा है उनकी हालात अच्छी है और अब कोरोना के लक्षण भी नजर नही आ रहे हैं. महाजन का कहना है, ‘हम उनकी जांच के लिए सैंपल रविवार को फिर लेंगे और उसके रिपोर्ट के बाद ही कुछ साफ तौर पर कह पाएंगे. लेकिन अभी यही कहा जा सकता है कि ऊपरी तौर पर पीड़िता में कोरोना के लक्षण दिखाई नही पड़ रहे हैं.’


यह भी पढ़ें: कोविड-19 जैसा संकट देश की मजबूती और कमजोरी का भी खुलासा कर देता है


महाजन के अनुसार इस महिला मरीज को कोविड-19 पॉजिटिव दूसरी जांच रिपोर्ट में पाया गया. उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. पीड़िता 11 मार्च को अपने दुबई प्रवास से लौटी थी. उसके 26 मार्च को कोविड-19 पॉजिटिव की खबर मिलते ही जिला स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने कॉलोनी के करीब 1000 लोगों को होम आइसोलेशन में कर दिया है और करीब 3 किलोमीटर के दायरे को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अबतक 376 सैंपल की जांच हुई

प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस के कुल 376 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है. जिन व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टी हुई है उनमे रायपुर के 04, राजनांदगांव 01, बिलासपुर 01 एवं दुर्ग जिले का 01 मरीज हैं. वर्तमान में सभी 06 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों का सैंपल लिया गया था जिसका परिणाम नेगेटिव आया है.

प्रदेश में अभी तक समुदाय स्तर का कोई संक्रमण नही

राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में समुदाय स्तर पर कोविड-19 संक्रमण प्रसार का कोई प्रमाण नही मिला है. विभाग द्वारा शानिवर को जारी विशेष बुलेटिन में बताया गया कि वर्तमान में एम्स रायपुर में 05, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 01 और अपोलो अस्पताल बिलासपुर में एक मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है एवं सभी का स्वास्थ्य स्थिर है. सभी मरीजों का संपर्क ट्रेस कर कांटेक्ट व्यक्तियों के सैंपल का जांच किया जा रहा है और उन्हें होम क्वारेंटीन किया गया है.’

शानिवर को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने अधिकारियों को निर्देशित किया दिया की प्रदेश में धनात्मक प्रकरण के सीधे संपर्क में आये पारिवारिक सदस्यों एवं अन्य व्यक्तियों को 14 दिनों तक होम क्वारेंटीन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के पश्चात् दोबारा जांच सुनिश्चित की जाए.

पंचायतों में 2 क्विंटल चावल स्टॉक करने और दो माह के मुफ्त चावल

राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान सभी गांवों में जरूरतमंद लोगों के लिए दो-दो क्विंटल चावल रखने के निर्देश दिए है. यह निर्देश जरूरतमंद परिवारों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने देने के लिए दिया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शानिवर को सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया कि सरकार द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार पीडीएस के तहत दो माह के मुक्त राशन का वितरण प्रारंभ किया जाए और दूध, सब्जी की दुकानों के साथ अनाज मंडी और पेट्रोल पंप जैसे पहले खुले रहते थे, वैसे ही खुले रखने दिया जाए.

किर्गिस्तान में फंसे 500 छात्रों की वापसी का अनुरोध

छत्तीसगढ़ सरकार ने किर्गिस्तान में फंसे छात्रों को वापस भारत लाने को लेकर एक पत्र भी लिखा है. सूबे की सरकार ने केंद्र सरकार से किर्गिस्तान में फंसे प्रदेश के 500 मेडिकल छात्रों को वापस भारत लाने का आग्रह किया. इस संबंध में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने पीएमओ और विदेश मंत्रालय में बात की. भगत द्वारा प्रधान मंत्री को लिखे पत्र में मांग की है कि किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल छात्रों को भारत वापस लाया जाए.

भगत ने प्रधानमंत्री को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है, ‘किर्गिस्तान मेडिकल कालेज में छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 500 छात्र-छात्राएं मेडिकल कालेज में अध्ययनरत हैं. दुनियाभर में लगातार कोरोना वायरस कोविड-19 कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वहां पर पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं ने सूबे की सरकार ने वापस आने की गुहार लगाई है जिसे देखते हुए सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की है.

भगत ने बताया कि किर्गिस्तान मेडिकल कालेज में छत्तीसगढ़ के अध्ययनरत छात्रों में बलरामपुर विधायक बृहस्पत सिंह का पुत्र भी शामिल है. भगत ने वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रों से बात करके उनका हाल जाना, उन्हें ढांढस बंधाया और उन्हें बताया कि वे छात्रों को वापस लाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

सैंपल जांच में तेजी लाएं, 1000 से अधिक प्रतिदिन का लक्ष्य

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए शानिवर को विभागीय अधिकारियों को लक्षित लोगों का परीक्षण तेजी से करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह ने अपने निवास से ही अधिकारियों से कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु विभाग के सभी जिलों में आवश्यकता के अनुसार मास्क एवं व्यक्तिगत सुरक्षा सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए.


यह भी पढ़ें: भारत के धनवान भगवान और सरकार को तो खुशी से दान देते हैं लेकिन जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करना क्यों उन्हें गंवारा नहीं


स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रोजाना एक हजार लोगों की टेस्टिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने की बात कही है. प्रदेश स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने बताया रोजाना 80 से 100 लोगों की कोरोना संक्रमण की सेम्पल जांच एम्स रायपुर एवं मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में की जा रही है.

ज्ञात हो कि सिंह देव विगत कुछ दिनों से अपने मुम्बई प्रवास से लौटने के बाद एहतियातन खुद ही होम आइसोलेशन में चले गए हैं. राज्य सरकार ने हाल ही में अंतर्राज्यीय प्रवास से भी लौटने वालों की भी प्रदेश में एंट्री बंद कर दिया है.

share & View comments