scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशनेफेड ने प्याज की कीमत पर लगाम लगाने के लिए 27 टन प्याज केरल भेजा, छत्तीसगढ़ सरकार ने कीमत पर नजर रखने का दिया...

नेफेड ने प्याज की कीमत पर लगाम लगाने के लिए 27 टन प्याज केरल भेजा, छत्तीसगढ़ सरकार ने कीमत पर नजर रखने का दिया आदेश

छत्तीसगढ़ में प्याज की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. जबकि केरल में बढ़ी हुई कीमत पर लगाम लगाने के लिए नेफेड से खरीदी गई 27 टन प्याज की पहली खेप महाराष्ट्र के नासिक से शुक्रवार को पहुंची.

Text Size:

तिरुवनंतपुरम/रायपुर: केरल सरकार ने त्योहारी सीजन में प्याज की आसमान छूती कीमतों को काबू में करने के लिए हस्तक्षेप किया, जिसके तहत नेफेड से खरीदी गई 27 टन प्याज की पहली खेप महाराष्ट्र के नासिक से शुक्रवार को यहां पहुंची. केरल में पिछले सप्ताह प्याज की कीमत 90 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई, जबकि कई जगह खुदरा दुकानों पर प्याज 120 रुपये प्रति किलो तक बिका.

छत्तीसगढ़ में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को प्याज की उपलब्धता और बाजार भाव पर नजर रखने का निर्देश दिया है.

ऐसे में राज्य सरकार ने इस महीने नेफेड (राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ) से लगभग 100 टन प्याज खरीदने का फैसला किया. राज्य के कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार ने कहा कि प्याज की पहली खेप शुक्रवार सुबह तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम और कोझिकोड पहुंच गई.

इस प्याज को केरल बागवानी उत्पाद विकास निगम (हॉर्टकॉर्प) के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा. अनुमान जताया जा रहा है कि हॉर्टकॉर्प अपने आउटलेट के जरिए 45 रुपये से 50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेचेगा.


य़ह भी पढ़ें: सितंबर-दिसंबर में फिर बढ़ सकती हैं प्याज की कीमतें, बफर स्टॉक खरीद के लक्ष्य से पीछे चल रही है सरकार

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


निगरानी 

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिले में प्याज की उपलब्धता एवं खुदरा बाजार मूल्य की निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

जिलाधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य स्तरीय मूल्य निगरानी प्रभाग द्वारा आवश्यक वस्तुओं के बाजार भाव के विश्लेषण से स्पष्ट हुआ है कि गत एक माह से प्याज के खुदरा बाजार मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, ऐसे में सभी जिलाधिकारी जिले में प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित करें और खुदरा बाजार मूल्य पर नजर रखें.

निर्देशों में कहा गया है कि प्याज के थोक और खुदरा व्यापारियों की तत्काल बैठक कर जिले में आवश्यकतानुसार प्याज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और जिला स्तर पर प्याज की दैनिक आवक और खपत की नियमित समीक्षा की जाए.

जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अन्य राज्यों से प्याज के आयात, ढुलाई और भंडारण संबंधी यदि कोई समस्या हो तो, इसका तत्काल निराकरण किया जाए.

छत्तीसगढ़ में प्याज की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. राज्य में एक माह पहले प्याज की कीमत 35 से 40 रूपए प्रति किलोग्राम थी, जो अब बढ़कर 80 रूपए प्रति किलोग्राम हो गई है.


यह भी पढ़ें: प्याज के निर्यात पर रोक समस्या का हल नहीं, ये किसानों को नुकसान पहुंचाने के साथ बतौर निर्यातक भारत की छवि खराब करेगा


 

share & View comments