scorecardresearch
Friday, 28 February, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ सरकार ने 6,536 स्थानों पर किंडरगार्टन खोलने को मंजूरी दी

छत्तीसगढ़ सरकार ने 6,536 स्थानों पर किंडरगार्टन खोलने को मंजूरी दी

Text Size:

रायपुर, 18 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव को मंजूरी दी जिसके तहत राज्य के 6,536 स्थानों पर किंडरगार्टन खोले जाएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि स्कूली शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी दी गई।

अधिकारी ने कहा कि पांच से छह साल तक के बच्चों के लिए 6,536 स्थानों पर किंडरगार्टन शुरू किये जाएंगे जहां स्कूल परिसर में आंगनवाड़ी केंद्र स्थित हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल से 2022-23 अकादमिक वर्ष के लिए इस आयु वर्ग के 3,23,624 बच्चों में से 68,054 बच्चों को लाभ होगा।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments