scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने करिगांव में लगाई चौपाल, आवास योजना और जल आपूर्ति का किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने करिगांव में लगाई चौपाल, आवास योजना और जल आपूर्ति का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पहले से तय लिमगांव की बजाय अचानक बंदोरा गांव में उतरा, जिससे प्रशासनिक अमला असमंजस में पड़ गया. मुख्यमंत्री वहां से करिगांव पहुंचे, जहां उन्होंने पीपल के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया.

Text Size:

नई दिल्ली: सुशासन तिहार 2025 के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को सक्ती जिले के करिगांव गांव का औचक दौरा किया. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पहले से तय लिमगांव की बजाय अचानक बंदोरा गांव में उतरा, जिससे प्रशासनिक अमला असमंजस में पड़ गया. मुख्यमंत्री वहां से करिगांव पहुंचे, जहां उन्होंने पीपल के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया.

मुख्यमंत्री खाट पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते रहे. ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने उनका स्वागत कमल का फूल भेंट कर किया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, आयुष्मान भारत और धान बोनस जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने करिगांव निवासी दिलेश्वरी से महतारी वंदन योजना को लेकर बातचीत की, जिसमें दिलेश्वरी ने बताया कि यह योजना उनके लिए आर्थिक सहारा बन चुकी है. इसके बाद वे लाभार्थी सोनाई बाई के घर पहुंचे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकान की गुणवत्ता देखी. उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत घर में नल से हो रही जल आपूर्ति का भी निरीक्षण किया.

चौपाल में ग्रामीणों ने नई आवासीय मांगें रखीं, जिस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे 15 मई तक चल रहा है और सभी पात्र नागरिकों को इसमें शामिल किया जाएगा. उन्होंने इसे केवल छत नहीं, बल्कि सम्मान और सुरक्षा देने की दिशा में कदम बताया.

मुख्यमंत्री ने करिगांव में नया पंचायत भवन, सप्ताह में एक दिन पटवारी कार्यालय और नोनी मईया देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा भी की. अवैध भूमि कब्जों की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

इस मौके पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद भी उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें: बुज़ुर्गों के लिए मेडिकल भारत में एक अहम मुद्दा है. दो दशकों से यंगिस्तान ने उन्हें नजरअंदाज किया है


share & View comments