scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भोरमदेव में कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भोरमदेव में कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की

Text Size:

कवर्धा (छत्तीसगढ़), पांच अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक सरकारी बयान में बताया गया है कि साय ने श्रावण के शुभ महीने के दौरान जिले के भोरमदेव गांव में भगवान शिव के प्राचीन मंदिर भोरमदेव मंदिर का दौरा किया और हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि साय हेलीकॉप्टर में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ हैं और जमीन पर कावड़ियों की ओर हाथ हिला रहे हैं, जबकि दूसरे हेलीकॉप्टर से उन पर पुष्प वर्षा की जा रही है।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर शिवभक्तों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और राज्य की समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।’

साय और शर्मा ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उन्हें प्रसाद वितरित किया।

राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री साय ने संवाददाताओं से कहा कि पहले इस क्षेत्र (कवर्धा विधानसभा क्षेत्र जहां मंदिर पड़ता है) में सनातनियों पर लाठियां बरसाई जाती थी लेकिन अब उन पर फूल बरसाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह और उपमुख्यमंत्री शर्मा दोनों ने कावड़ियों पर फूल बरसाए।

शर्मा कवर्धा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां से पिछली विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर विधायक थे। शर्मा ने पिछली भूपेश बघेल सरकार में मंत्री रहे अकबर को पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में हराया था।

भाषा सं संजीव नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments