scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअपराधछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, आत्महत्या की आशंका

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, आत्महत्या की आशंका

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट से पता चलता है कि मृतक रामबृज गायकवाड़ ने उधारी और लेन देन से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया है.

Text Size:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शनिवार को एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार परिवार के सभी मृत सदस्यों के शव अलग-अलग स्थानों पर मिले.

पिता और पुत्र की लाश एक ही रस्सी से घर के भीतर लटकी मिली जबकि मां और दो बेटियों के जले हुए शव घर के बाहर थोड़ी दूर पैरावट में मिले.

जिले के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि पाटन थाना क्षेत्र के बठेना गांव में पुलिस ने राम बृज गायकवाड़ (52), उनकी पत्नी जानकी बाई (47), पुत्र संजू (24), पुत्री ज्योति (21) और पुत्री दुर्गा (28) का शव बरामद किया है.

सिन्हा ने बताया, पुलिस को आज शाम जानकारी मिली कि राम बृज और उसका पुत्र अपने मकान में छत के सहारे फांसी पर लटके हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.

उन्होंने बताया कि पुलिस दल जब घटनास्थल पर पहुंचा तब उन्होंने पिता पुत्र का शव बरामद किया. दोनों के शव टीन की छत वाले मकान में एक लोहे की छड़ से सहारे लटके हुए थे.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब करीब ही खेत से तीन महिलाओं के शव मिले. सभी शव जले हुए थे. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से शवों की पहचान राम बृज की पत्नी और उनकी पुत्रियों के रूप में की गई.

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया ने पुलिस ने घटनास्थल से एक पत्र बरामद किया है जिसमें मृत्यु के लिए किसी भी को दोषी नहीं ठहराया गया है तथा कहा गया है कि पैसों की लेन देन की वजह से यह कदम उठाया गया है.

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर आशंका जताई है कि पिता पुत्र ने पहले तीनों महिलाओं की हत्या कर शव को करीब ही पुआल में जला दिया और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या की.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि बेठना गांव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विधानसभा और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले का हिस्सा है.

पुलिस के अनुसार घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिससे पता चलता है कि मृतक ने कई लोगों से कर्ज लिया हुआ था. कर्ज लेने देन के चलते वह काफी व्यथित था.

घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट में मृतक रामबृज गायकवाड़ द्वारा लेन देन से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया है.

पुलिस के अनुसार नोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र ने पहले जानकी बाई, दुर्गा और ज्योति को जान से मारा और फिर दोनो ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी.

हालांकि, पुलिस मामले में आत्महत्या के अलावा हत्या के एंगल से भी जांच लर रही है.


यह भी पढ़ें: महिला नक्सली की पुलिस हिरासत में कथित आत्महत्या पर सवाल, भाजपा आज भी बनाएगी विधानसभा में मुद्दा


फोन न उठने पर भाई को चिंता हुई

मामले का खुलासा शानिवर को देर शाम को हुआ जब रामबृज के भाई ने उनके तीनों मोबाइल में कॉल लगाया और सभी फोन स्विच ऑफ मिले. फोन स्विच ऑफ मिलने पर भाई ने अपने दोस्त लखन वर्मा को रामबृज के घर जाकर पता लगाने के लिए कहा.

लखन दोपहर करीब 2.30 बजे मृतक के घर पहुंचे तो उन्होंने वहां रामबृज और संजू को लटका पाया. वर्मा ने इसकी सूचना पहले आसपास के लोगों को दी और फिर पुलिस को. सूचना मिलने ले बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतारा और फिर घर के बांकी सदस्यों की खोज शुरू की. इस बीच किसी व्यक्ति ने जानकारी दी कि घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर पैरावट में तीन महिलाओं के जले हुए शव पड़े हैं. पुलिस के अनुसार तीनों

महिलाओं के जले शवों की शिनाख्त रामबृज की पत्नी और बेटियों के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि कि रामबृज पर कई लोगों के कर्ज की देनदारी बढ़ जाने के चलते लेनदार उसे परेशान कर रहे थे.

कर्ज से परेशान 

पुलिस का अनुमान है कि कर्ज से परेशान होकर रामबृज और उसके बेटे ने पहले तीनों महिलाओं की हत्या की और फिर खुद को फांसी लगाकर जान दे दी.

हालांकि तिवारी के अनुसार महिलाओं की हत्या के बारे में स्थिति साफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो पाएगी. तीनों महिलाओं के शव जहां जले हुए थे वहीं रामबृज और संजू के पैर भी झुलसे हुए मिले हैं.

बता दें कि इससे पहले 21 दिसम्बर 2020 की रात को सोनकर परिवार के 4 सदस्यों की हत्या हुई थी. अब पाटन के ही बठेना गांव में एक और परिवार के 5 लोगों की मृत्यु से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर हमला बोलते हुए बठेना में पांचों की संदिग्ध मौत के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पांचों मौतों को संदिग्ध बताते हुए कहा, ‘जब मुख्यमंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र और गृह मंत्री के अपने जिले में ही कानून-व्यवस्था इतनी बदहाल है तो फिर प्रदेश के दीग़र इलाकों का तो भगवान ही मालिक है.’

कौशिक ने कहा,’प्रदेश सरकार इस मामले में त्वरित जांच करके पता लगाए कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर हत्या का.’


यह भी पढ़ें: अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते तो उन्हें बेंत से मारिए : गिरिराज ने बेगूसराय के लोगों से कहा


 

share & View comments