scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ उपचुनाव : खैरागढ़ सीट पर शनिवार को होगी मतगणना

छत्तीसगढ़ उपचुनाव : खैरागढ़ सीट पर शनिवार को होगी मतगणना

Text Size:

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़), 15 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शनिवार को मतों की गिनती की जाएगी। इस सीट पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था।

शनिवार को मतों की गिनती के साथ ही 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।

राजनांदगांव के जिलाधीश और जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने शुक्रवार को यहां बताया कि खैरागढ़ विधानसभा सीट के ​लिए मंगलवार को मतों की गिनती की जाएगी।

सिन्हा ने बताया कि 16 अप्रैल को मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से राज्य बीज विकास निगम के गोदाम में शुरू होगा। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। उसके बाद ईवीएम से गणना का कार्य शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना हाल में ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पास जारी किए जा चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि कोई भी ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिसमें ऑडियो, वीडियो, विजुअल लिया जा सकता है, प्रतिबंधित रहेगा और 21 चरणों में मतगणना पूरी होगी।

सिन्हा ने बताया ​कि सुरक्षा की व्यापक तैयारी कर ली गई है। स्ट्रांग रूम में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है।

नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए इस महीने की 12 तारीख को मतदान हुआ था। इस दौरान क्षेत्र के लगभग 78 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद से रिक्त इस सीट के लिए 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हालांकि, मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल कांग्रेस, मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और जनता कांग्रेस के बीच होने की संभावना है।

खैरागढ़ उपचुनाव के लिए भाजपा ने एक बार फिर पूर्व विधायक कोमल जंघेल को चुनाव मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार यशोदा वर्मा पर भरोसा जताया है। जंघेल और वर्मा दोनों अन्य पिछड़ा वर्ग के लोधी जाति से हैं। खैरागढ़ क्षेत्र में लोधी जाति की संख्या अधिक है।

वहीं, जनता कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए वकील और खैरागढ़ राजपरिवार के दामाद नरेंद्र सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया।

भाषा सं संजीव गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments