scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़: गरियाबंद मुठभेड़ में दो और नक्सलियों के शव बरामद, मृतक संख्या बढ़कर 16 हुई

छत्तीसगढ़: गरियाबंद मुठभेड़ में दो और नक्सलियों के शव बरामद, मृतक संख्या बढ़कर 16 हुई

Text Size:

गरियाबंद (छत्तीसगढ़), 22 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पिछले दो दिनों में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार को दो अन्य नक्सलियों का शव बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अभियान के तहत मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को आज मुठभेड़ स्थल पर तलाश के दौरान दो अन्य नक्सलियों के शव मिले।

पुलिस ने मंगलवार को बताया था कि छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र में केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के संयुक्त अभियान में एक करोड़ रुपये के इनामी सीपीआई (माओवादी) नेता समेत चौदह नक्सली मारे गए।

इसी अभियान के दौरान दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक कोबरा और दूसरा उड़ीसा पुलिस के एसओजी का जवान है।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान रामचंद्र रेड्डी उर्फ जयराम उर्फ चलपति के रूप में हुई है, जो सीपीआई (माओवादी) का केंद्रीय समिति का सदस्य था और उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। वह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का रहने वाला था। अन्य नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर एक संयुक्त अभियान के दौरान दो महिला नक्सलियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और एक राइफल सहित विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात फिर से गोलीबारी शुरू हुई जो मंगलवार की सुबह तक जारी रही जिसमें 12 और नक्सली मारे गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में गरियाबंद जिला पुलिस इकाई के सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा कमांडो और उड़ीसा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान शामिल थे।

उन्होंने बताया कि उड़ीसा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के कुल्हाड़ीघाट आरक्षित वन में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर 19 जनवरी की रात को यह अभियान शुरू किया गया था। मारे गए 14 नक्सलियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर के डॉ. भीम राव आंबेडकर मेमोरियल अस्पताल लाया गया है।

इस मुठभेड़ के साथ ही इस वर्ष छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 42 नक्सली मारे जा चुके हैं।

भाषा सं संजीव संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments