scorecardresearch
Wednesday, 23 July, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ : बीजापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में ‘कैंडल’ मार्च निकाला गया

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में ‘कैंडल’ मार्च निकाला गया

Text Size:

बीजापुर, पांच जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर में महार समुदाय के सदस्यों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की कथित हत्या की निंदा करते हुए रविवार को ‘कैंडल’ मार्च निकाला और आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की।

‘कैंडल’ मार्च आंबेडकर भवन से निकाला गया औक जयस्तंभ चौक पर समाप्त हुआ।

महार समाज के संरक्षक आरडी झाडी ने कहा कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों को कठोरतम सजा दी जानी चाहिए।

पुलिस के अनुसार, तीन जनवरी को बीजापुर के चट्टानपारा इलाके में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के स्वामित्व वाले परिसर में एक सेप्टिक टैंक में स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) का शव मिला था। गायब हो जाने के दो दिन बाद मुकेश का शव मिला था।

सुरेश चंद्राकर फरार है, जबकि उसके भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर को इस मामले के सिलसिले में सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके के साथ गिरफ्तार किया गया है।

भाषा राजकुमार पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments