scorecardresearch
Thursday, 10 July, 2025
होमदेशअमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम आधार शिविर में ‘छड़ी मुबारक’ की रस्में शुरू

अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम आधार शिविर में ‘छड़ी मुबारक’ की रस्में शुरू

Text Size:

श्रीनगर, 10 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आधार शिविर में बृहस्पतिवार को छड़ी मुबारक के अनुष्ठान शुरू हो गये। इस मौके पर भगवान शिव के पवित्र दंड ‘छड़ी मुबारक’ की पूजा-अर्चना की गईं।

महंत दीपेंद्र गिरि ने कहा, ‘‘आषाढ़ पूर्णिमा (व्यास पूर्णिमा) के इस शुभ अवसर के दौरान, वैदिक मंत्रोच्चार, भूमि-पूजन, नवग्रह-पूजन, छड़ी-पूजन और ध्वजारोहण समेत विभिन्न अनुष्ठान किए गए।’’

उन्होंने कहा कि इन अनुष्ठानों को छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ जी की वार्षिक तीर्थयात्रा की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।

संरक्षक ने गुफा मंदिर की मुख्य तीर्थयात्रा की तैयारी के रूप में इन समारोहों के महत्व पर प्रकाश डाला।

भाषा देवेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments