चेन्नई, पांच मई (भाषा) मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के कथित सरगना को नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जो पश्चिम अफ्रीकी देश कोट डी आइवर का रहने वाला है। चेन्नई पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अबू (39) के रूप में हुई है और वह अपने एक साथी के साथ राष्ट्रीय राजधानी से पकड़ा गया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस गिरफ्तारी से पहले शहर में मादक पदार्थों की बरामदगी के सिलसिले में पांच विदेशियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
विज्ञप्ति में कहा गया कि अबू इस गिरोह का सरगना है और उसे शनिवार को एक अन्य व्यक्ति के साथ पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के पास 15 ग्राम कोकीन, सात ग्राम हेरोइन, तीन ग्राम ‘मेथाम्फेटामाइन’ और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए।
राष्ट्रीय राजधानी में उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों को रिमांड के लिए यहां लाया जाएगा।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.