तिरुपति, 29 जुलाई (भाषा) चेन्नई स्थित एक उपक्रम ने यहां श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मंगलवार को ढाई किलोग्राम वजन का एक स्वर्ण शंख और एक चक्र दान किया, जिसकी कीमत लगभग 2.4 करोड़ रुपये है। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने तिरुमला मंदिर के रंगनायकुला मंडपम में टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी को दान स्वरूप ये स्वर्ण सामग्री सौंपी।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘चेन्नई स्थित सुदर्शन एंटरप्राइजेज ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को लगभग 2.4 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 2.5 किलोग्राम वजन का एक स्वर्ण शंख और चक्र दान किया है।’’
टीटीडी तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है।
भाषा यासिर सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.