scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमदेशकेंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना के बेटे और दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना के बेटे और दो अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Text Size:

बेंगलुरु, 14 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना के बेटे अरुण बी एस सहित तीन लोगों के खिलाफ एक ‘इवेंट मैनेजमेंट कंपनी’ में धोखाधड़ी और खातों में हेराफेरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक तीनों लोगों पर कंपनी से जुड़े एक दंपति को धमकी देने का भी आरोप है।

उन्होंने बताया कि 37वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के निर्देश पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई।

प्राथमिकी के अनुसार, तृप्ति नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि वह और उसके पति माधवराज पिछले 23 वर्षों से इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रहे हैं। वर्ष 2013 में एक सरकारी कार्यक्रम के आयोजन के दौरान उनकी मुलाकात जलशक्ति और रेल राज्यमंत्री के बेटे अरुण से हुई।

इसके बाद 2017 में उनकी कंपनी ने अरुण की बेटी के लिए जन्मदिन की पार्टी भी आयोजित की थी। बाद में अरुण ने अपने दोस्तों और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए कार्यक्रम की योजना बनाने का काम इसी कंपनी को सौंप दिया। वर्ष 2019 में, अरुण और माधवराज ने एक साझेदारी विलेख के तहत एक कंपनी शुरू की।

जब व्यवसाय में कथित तौर पर घाटा हुआ तो अरुण ने माधवराज को इसकी जानकारी नहीं दी और जब उन्होंने इस बारे में पूछताछ की तो उन्हें कंपनी से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया।

बाद में अरुण ने कंपनी में नए साझेदार भी शामिल कर लिए। तृप्ति ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।

कंपनी में माधवराज का लाभांश भी 30 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया।

इस मामले में 12 जून को दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर कंपनी के कार्यालय स्थान और पंजीकरण से संबंधित कई अनियमितताएं की गईं। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके परिवार को गुंडों द्वारा परेशान किया गया तथा उसके पति को अंधेरे वाले एक कमरे में बंद कर दिया गया और उसे प्रताड़ित किया गया।

इस सिलसिले में संजय नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments