कोलकाता, आठ अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में राज्य के सुधार सेवाएं मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ अभियोजन की शुक्रवार को मंजूरी दे दी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) घोटाले की जांच कर रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राजभवन के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘राज्यपाल ने उनके समक्ष रखे गए दस्तावेज के आधार पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले से संबंधित ईडी के एक मामले में धन शोधन के अपराध के लिए राज्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी दे दी है।’
केंद्रीय जांच एजेंसी ने बोलपुर से तृणमूल कांग्रेस विधायक के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।
केंद्रीय एजेंसी को सिन्हा के दो बैंक खातों में 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं और मंत्री इन खातों के बारे में विस्तृत जानकारी देने में विफल रहे।
इससे पहले इसी घोटाले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था।
सिन्हा का नाम तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से निष्कासित युवा नेता कुंतल घोष से जुड़े वित्तीय लेनदेन की जांच के दौरान सामने आया था।
हालांकि ईडी द्वारा दो बार पहले भी सिन्हा को बुलाया गया था, लेकिन वह पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए।
इस बारे में संपर्क किये जाने पर मंत्री ने कहा कि उन्हें अपने खिलाफ किसी आरोपपत्र के दाखिल होने की जानकारी नहीं है।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.