scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशन्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में आरोपपत्र दाखिल; पूर्व अध्यक्ष और पत्नी लापता

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में आरोपपत्र दाखिल; पूर्व अध्यक्ष और पत्नी लापता

Text Size:

मुंबई, 14 मई (भाषा) एक सौ बाईस करोड़ रुपये के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि 12,600 पन्नों से अधिक के आरोप-पत्र के अनुसार, बैंक के पूर्व अध्यक्ष हितेन भानु और उनकी पत्नी गौरी भानु को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। दंपति भारत से फरार हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि हितेन और गौरी के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 335 (आरोपी की अनुपस्थिति में साक्ष्य का रिकॉर्ड) के तहत आरोप-पत्र दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया कि ईओडब्ल्यू ने कई दिनों तक दोनों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

अधिकारी ने बताया कि मामले में छह लोगों को वांछित आरोपी बताया गया है, वहीं ईओडब्ल्यू ने पूर्व बैंक अधिकारियों, एक डेवलपर सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि ईओडब्ल्यू ने मामले में 45 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं और अपराध की आय के हिस्से के रूप में आरोपी व्यक्तियों की 167 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

पुलिस के अनुसार, मुंबई में बैंक के प्रभादेवी और गोरेगांव स्थित कार्यालयों की तिजोरियों से 122 करोड़ रुपये का गबन किया गया।

भाषा सुरेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments