scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशकेरल में आरएसएस नेता की हत्या के मुख्य आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

केरल में आरएसएस नेता की हत्या के मुख्य आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता श्रीनिवासन की हत्या से जुड़े मामले के मुख्य आरोपी के खिलाफ शनिवार को आरोपपत्र दाखिल किया।

अधिकारियों ने बताया कि केरल के एर्नाकुलम में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष दायर पूरक आरोपपत्र में शमनाद ईके उर्फ ​​शमनाद एलिक्कल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

एनआईए ने तीन साल से फरार शमनाद को इस साल अप्रैल में गिरफ्तार किया था, जबकि मामले के अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के हथियारबंद कार्यकर्ताओं ने 2022 में पलक्कड़ में आरएसएस के वरिष्ठ नेता श्रीनिवासन की हत्या कर दी थी।

एनआईए ने एक बयान में कहा कि यह हत्या 2047 तक भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने के नापाक एजेंडे के साथ आतंक फैलाने की पीएफआई की साजिश का हिस्सा थी।

बयान के अनुसार, मामले में अब तक कुल 71 आरोपियों की पहचान की जा चुकी है।

इसमें कहा गया है कि शमनाद मामले का 65वां आरोपी है, जिसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए सात लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

बयान के मुताबिक, शमनाद पीएफआई का प्रशिक्षित कार्यकर्ता है और आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार इसकी ‘सर्विस विंग’ का सदस्य है।

इसमें कहा गया है कि श्रीनिवासन की हत्या से पहले शमनाद ने मलप्पुरम जिले के विभिन्न पीएफआई केंद्रों पर प्रशिक्षण लिया था, जिसमें रंदाथानी स्थित मालाबार हाउस, मंजेरी स्थित ग्रीन वैली और अचिपिलक्कल स्थित पीएफआई कार्यालय शामिल है।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments