scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव विस्फोट मामले में भाकपा (माओवादी) के सदस्यों पर आरोप पत्र दायर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव विस्फोट मामले में भाकपा (माओवादी) के सदस्यों पर आरोप पत्र दायर

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान हुए विस्फोट मामले में संलिप्तता के लिए दो माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शनिवार को आरोपपत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि धनेश राम ध्रुव और रामस्वरूप मरकाम पर छत्तीसगढ़ के रायपुर की एक अदालत में दायर पूरक आरोपपत्र में भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

इसके साथ ही इस मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। 10 अन्य के खिलाफ दिसंबर 2024 में आरोपपत्र दाखिल किया गया था।

एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान हुए एक आईईडी विस्फोट में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक हेड कांस्टेबल की जान चली गई थी।

यह विस्फोट गरियाबंद जिले के बड़ेगोबरा गांव में प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा-माओवादी) द्वारा चुनाव बहिष्कार के आह्वान के बाद हुआ।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments