मेरठ (उत्तर प्रदेश), 25 मई (भाषा) मेरठ जिले के हस्तिनापुर क्षेत्र में बुधवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की दो मूर्तियां संदिग्ध परिस्थितियों में टूटी मिलीं। इस घटना को लेकर क्षेत्र के दलित समाज में नाराजगी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हस्तिनापुर—गणेशपुर मार्ग पर स्थित एक मूर्ति कला केंद्र के बाहर आम्बेडकर की दो मूर्तियां संदिग्ध परिस्थितियों में टूटी पायी गयीं।
मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर दलित समाज में रोष फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत किया।
केन्द्र संचालक अजित ने बताया कि वह अपनी दुकान पर डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की दो मूर्तियां तैयार कर रहा था और हर रोज मूर्तियां दुकान के बाहर ही रखी रहती थीं, जिनपर वह पूरे दिन काम करता था। आज सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो वहां पर रखी दोनों मूर्तियां टूटी पायी गयीं। असामाजिक तत्वों ने उन्हें गिरा कर तोड़ा था।
हस्तिनापुर के थाना प्रभारी कुंवरपाल सिंह ने मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि तो की है लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि किसी ने जानबूझ कर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया है। उनका कहना है कि सम्भवत: किसी का धक्का लगने से मूर्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। बहरहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है।
भाषा सं. सलीम अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.