scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशपंजाब कांग्रेस में तनाव की स्थिति के बीच CM चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू ने की मुलाकात

पंजाब कांग्रेस में तनाव की स्थिति के बीच CM चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू ने की मुलाकात

सूत्रों ने बताया कि सिद्धू के नजदीकी माने जाने वाले मंत्री परगट सिंह भी बैठक में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान, सिद्धू ने राज्य के महाधिवक्ता ए पी एस देओल और कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक इकबाल प्रीत सिंह सहोता की नियुक्ति का मुद्दा उठाया.

Text Size:

चंडीगढ़ :अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने सोमवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की. सरकारी नियुक्तियों पर चन्नी और सिद्धू के बीच उपजे विवाद के बीच यह बैठक हुई.

सूत्रों ने बताया कि सिद्धू के नजदीकी माने जाने वाले मंत्री परगट सिंह भी बैठक में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान, सिद्धू ने राज्य के महाधिवक्ता ए पी एस देओल और कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक इकबाल प्रीत सिंह सहोता की नियुक्ति का मुद्दा उठाया.

गत सप्ताह, सिद्धू ने कहा था कि उन्होंने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है लेकिन वह कार्यभार उसी दिन संभालेंगे जब देओल के स्थान पर किसी और को महाधिवक्ता बनाया जाएगा और नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग से एक पैनल आयेगा.

share & View comments