scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशबेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना के तहत चन्नापटना खिलौनों की होगी बिक्री

बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना के तहत चन्नापटना खिलौनों की होगी बिक्री

Text Size:

बेंगलुरु, 25 मार्च (भाषा) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्तवर्ष 2022-2023 के लिए पेश किये गये केंद्रीय बजट में घोषित ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ (ओएसओपी) योजना के तहत केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर ‘चन्नापटना खिलौनों’ की बिक्री होगी। रेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बेंगलुरु रेल डिविजन के प्रबंधक श्याम सिंह ने शुक्रवार को इस रेलवे स्टेशन पर चन्नापटना खिलौनों के स्टाल (दुकान) का उद्घाटन किया।

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने यहां जारी बयान में बताया कि चन्नापटना खिलौने लकड़ी के बने होते हैं और चन्नापटना शहर में गुड़िया का विनिर्माण किया जाता है, जो ‘ गोम्बेगला उरु’ के नाम से प्रसिद्ध है। यह शहर कर्नाटक के रामनगर जिले में स्थित है। इन खिलौनों को भेगौलिक संकेतक (जीआई) टैग भी प्राप्त है।

बयान में कहा गया, ‘‘बेंगलुरु डिविजन ने चन्नापटना खिलौनों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रायोगिक तौर पर स्थानीय शिल्पकार वी प्रकाश को एक दुकान आवंटित किया है। वह स्थानीय चन्नापटना कलाकार संघ से जुड़े हुए हैं।’’

भाषा

धीरज सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments