नई दिल्ली: लंबे समय के इंतजार के बाद चंद्रयान चांद पर कदम रखने जा रहा है. देशवासियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी इसे लेकर काफी उत्साहित है. इस मौके पर प्रधानमंत्री इसरो में मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कहा है कि सभी चंद्रयान 2 को चांद पर उतरते देखें और तस्वीरें साझा करें. मोदी ने ट्वीट किया, ‘मेरा आप सभी से आग्रह है कि चंद्रयान-2 के विशेष क्षण को चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर उतरते हुए देखें. अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करें. मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट भी करूंगा.’
I urge you all to watch the special moments of Chandrayaan – 2 descending on to the Lunar South Pole! Do share your photos on social media. I will re-tweet some of them too.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चंद्रयान-2 के चंद्रमा की सतह पर उतरने के अंतिम पड़ाव को देखने के लिए बेंगलुरू के इसरो मुख्यालय में विद्यार्थियों संग उपस्थित रहेंगे. अधिकारियों ने कहा कि मोदी उपग्रह नियंत्रण केंद्र(एससीसी), इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) के जरिए चंद्रयान-2 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने की अंतिम प्रक्रिया का साक्षी बनेंगे. इसके साथ ही वह ‘स्पेस क्विज’ के विजेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे. ‘स्पेस क्विज’ कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था और इसमें विजयी विद्यार्थियों को इसरो में चंद्रयान-2 के चंद्रमा पर उतरने की अंतिम प्रक्रिया को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है.
इसरो चीफ सफलता के लिए आश्वस्त
चंद्रयान-2 की लैंडिंग पर इसरो चीफ के सीवान ने कहा, हम चांद के उस हिस्से पर कदम रखने जा रहे हैं जहां आजतक कोई नहीं पहुंच पाया है. हम इसके सफल लैंडिंग के लिए आश्वस्त हैं. हम सभी आज रात का इंतजार कर रहे हैं.
Indian Space Research Organisation (ISRO) Chairman K Sivan to ANI on #Chandrayaan2Landing: We're going to land at a place where no one else has gone before. We're confident about the soft landing. We're waiting for tonight. (File pic) pic.twitter.com/rfBLWnKgJp
— ANI (@ANI) September 6, 2019
अधिकारियों ने कहा, ‘मोदी के इसरो के दौरे से अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ेगा और युवाओं में प्रश्न पूछने की भावना को बल मिलेगा.’ अधिकारियों ने कहा, ‘इसरो में मोदी के आने से अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ेगा और युवाओं को एक आविष्कारी मानसिकता विकसित करने की प्रेरणा भी मिलेगी.’
वहीं मोदी ने कहा कि चंद्रयान-2 ‘दिल से भारतीय, आत्मा से भारतीय मिशन है! जो हर भारतीय को रोमांचित कर देगा, सच तो यह है कि यह पूरी तरह स्वदेशी मिशन है.’
इसरो ने अपने बयान में कहा, ‘लैंडर विक्रम भारतीय समयानुसार देर रात 1.00-2.00 बजे के बीच चंद्रमा की सतह पर उतरना शुरू करेगा और 1.30 से 2.30 बजे तक चंद्रमा की सतह पर उतर जाएगा.’
चंद्रयान-2 की सफलता के लिए विशेष प्रार्थना
गौरतलब है कि भारत के मून लैंडर-विक्रम की चांद पर सफल लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए तमिलनाडु के तंजावुर जिला स्थित चंद्रनार मंदिर में विशेष प्रार्थना की जाएगी. विक्रम को शुक्रवार देर रात चंद्रमा पर उतरना है.
चंद्रयान-2 की सफलता के लिए लगातार देशवासी प्रार्थना कर रहे हैं. महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाए जाने वाले गणेश पूजा के दौरान एक पंडाल का थीम चंद्रयान-2 के तर्ज पर रखा गया है.
Maharashtra: #Chandrayaan2 theme Lord Ganpati 'pandal' has been set up in Mumbai. #GaneshChaturthi pic.twitter.com/c4en64RkRa
— ANI (@ANI) September 6, 2019
एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए मंदिर में पूर्जा-अर्चना कर चंद्रमा भगवान का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा. श्री कैलाशनाथन मंदिर के प्रबंधक वी. कन्नन ने कहा, ‘हम चंद्रन के दिव्य आशीर्वाद के लिए शुक्रवार शाम को एक विशेष ‘अभिषेकम’ और ‘अर्चनाई’ करेंगे.’ उन्होंने कहा कि 2008 में चंद्रयान-1 मिशन की सफलता के लिए भी एक विशेष पूजा आयोजित की गई थी.
कन्नन ने कहा, ‘हमने 15 जुलाई से पहले कोई विशेष प्रार्थना नहीं की थी, जब चंद्रयान-2 को लॉन्च करने की योजना बनाई गई थी. कुछ तकनीकी समस्या के कारण लॉन्च को टाल दिया गया था.’
उन्होंने कहा, ‘हमने सोचा कि चंद्रमा भगवान की पूजा नहीं करने के कारण यह तकनीकी हुई होगी. इसलिए 22 जुलाई को चंद्रयान-2 के लॉन्च होने से पहले विशेष प्रार्थना अभिषेकम और अन्नधनामा का आयोजन किया गया.’ उन्होंने कहा कि भारत के वैज्ञानिक कार्यक्रम के आगे बढ़ने में विशेष प्रार्थना का भी योगदान है.
(समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ)