मुंबई, 20 फरवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ लाने की कोशिश के तहत रविवार को महाराष्ट्र के अपने समकक्ष उद्धव ठाकरे से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बदलाव को वक्त की जरूरत बताया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में दो घंटे की बैठक के बाद, दोनों नेताओं ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया, जहां राव ने कहा कि यह एक ‘अच्छी शुरुआत’ है और वे अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों के नेताओं से बात करने के बाद फिर मिलेंगे।
उन्होंने कहा, “ हमने आजादी के 75 साल बाद देश के समक्ष राजनीतिक स्थिति, विकास के मुद्दों पर चर्चा की।”
भाजपा पर हमला करते हुए ठाकरे ने कहा कि मौजूदा समय में ‘बदले की राजनीति’ न तो हिंदुत्व है और न ही भारतीय संस्कृति है और स्थिति को बदलने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही माहौल बना रहा तो देश का भविष्य क्या होगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि राव के साथ उनकी चर्चा इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती रही।
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि देश का विकास प्राथमिकता है और राज्यों को भी एक दूसरे के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखने की जरूरत है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, “ बदले की राजनीति अच्छी नहीं है। अपने कार्यकाल के दौरान विकास के मुद्दों पर बोलने के बजाय राजनीतिक विरोधियों के बारे में झूठ और गलत सूचना फैलाई जाती है।”
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के मुखिया राव ने कहा कि ठाकरे और उन्होंने माना कि देश में बदलाव की जरूरत है। राव के मुताबिक, ‘सभी को सद्भाव में सह-अस्तित्व से रहना चाहिए।’
उन्होंने कहा, “आगे की राह पर अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों से बात करने के बाद हम फिर मिलेंगे। महाराष्ट्र से लिया गया रास्ता हमेशा सफलता की ओर ले जाता है। यह एक अच्छी शुरुआत है और यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।”
राव ने कहा कि उन्होंने ठाकरे को हैदराबाद आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा, “तेलंगाना और महाराष्ट्र 1,000 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं। हमें राज्यों और देश दोनों के विकास के लिए एक दूसरे के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखने की जरूरत है।”
ठाकरे के निमंत्रण पर यहां पहुंचे राव ने कहा कि वह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विकास से जुड़े मुद्दों और देश में ढांचागत बदलाव की जरूरत पर सहमत हैं।
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने रविवार को कहा कि बैठक से भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक दलों को एक साथ लाने की प्रक्रिया तेज होगी।
बैठक में मौजूद लोगों में शिवसेना सांसद संजय राउत, पार्टी प्रवक्ता अरविंद सावंत, राज्य के मंत्री एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई और मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह शामिल थे।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी तस्वीरों में उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे भी नजर आ रहे हैं। राव के साथ मौजूद रहने वाले प्रमुख चेहरों में अभिनेता प्रकाश राज भी शामिल थे।
ठाकरे से मुलाकात के बाद राव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर गए, जिनकी पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है।
ठाकरे ने भाजपा की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और संघीय भावना को बनाए रखने के लिए राव की ‘लड़ाई’ को ‘पूर्ण समर्थन’ देने की घोषणा की है।
कई मुद्दों पर भाजपा और केंद्र की आलोचना करने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह भाजपा और राजग सरकार के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों को एकजुट करने के प्रयासों के तहत महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे।
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.