scorecardresearch
गुरूवार, 12 जून, 2025
होमदेश'मुझे याद नहीं क्या हुआ, मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है', देवबंद में हुए जानलेवा हमले के बाद बोले चंद्रशेखर

‘मुझे याद नहीं क्या हुआ, मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है’, देवबंद में हुए जानलेवा हमले के बाद बोले चंद्रशेखर

देवबंद कस्बे में कार HR 70D 0278 गाड़ी से सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने भीम आर्मी संस्थापक आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर फायरिंग करके जानलेवा हमला किया गया है

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर अज्ञात लोगों जानलेवा हमला हुआ है. हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर फायरिंग की. गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई. फायरिंग के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया है.

अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर आज़ाद बोले, “मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है. उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी. हमने यू टर्न ले लिया. हमारी गाड़ी अकेली ही थी, कुल 5 लोग थे. हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है.”

पार्टी के प्रवक्ता सौरभ किशोर ने दिप्रिंट को बताया कि आजाद पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देवबंद जा रहे थे तभी हरियाणा नंबर की एक गाड़ी बगल से गुजरी, जिसने चार राउंड गोलियां बरसाई.

सौरभ ने आगे बताया, “देवबंद कस्बे में कार HR 70D 0278 गाड़ी से सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने भीम आर्मी संस्थापक आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानीय चंद्रशेखर आजाद जी के काफिले पर फायरिंग करके जानलेवा हमला किया गया है जिसमें चंद्रशेखर आजाद जी को छर्रे लगने से घायल हुए हैं.’ उनकी कार की सीट पर भी गोलियां धंस गई हैं. जिसके निशान फोटो में साफ देखे जा सकते हैं.”

आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुई फायरिंग/ विशेष व्यवस्था

फिलहाल चंद्रशेखर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

सौरभ ने कहा कि ये बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा की मांग करते हैं.

वहीं देवबंद के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की है. एक गोली उनके पास से निकल गई है. वह फिलहाल ठीक हैं उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है.

उन्होंने आगे कहा,  “वे अभी ठीक हैं, डॉक्टर ने बताया है कि उनकी स्थिति सामान्य है. घटना देवबंद क्षेत्र में हुई है इसकी पुलिस गहनता से जांच करेगी, उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

(वीडियो/ विशेष व्यवस्था)


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में देश के पहले एरोमा पार्क की स्थापना, एरोमा तथा परफ्यूमरी उद्योग से लगभग 300 करोड़ का होगा निवेश


 

share & View comments