scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशहैदराबाद में शुक्रवार को आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे चंद्रशेखर राव

हैदराबाद में शुक्रवार को आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे चंद्रशेखर राव

Text Size:

हैदराबाद, 13 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव शुक्रवार को संविधान निर्माता बी.आर. आंबेडकर की जयंती पर यहां उनकी 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

राव ने हाल में आंबेडकर की विशाल प्रतिमा के अनावरण, नये सचिवालय परिसर के उद्घाटन और अन्य मामलों पर मंत्रियों तथा अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को आंबेडकर की प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

इससे पहले एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया था कि आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर को इस कार्यक्रम में एकमात्र मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सचिवालय के बगल में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा भारत में उनकी सबसे ऊंची प्रतिमा होगी और यह हर रोज लोगों और पूरे राज्य प्रशासन को प्रेरित करेगी।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments