scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशचंद्रशेखर राव ने ‘तेलंगाना थल्ली’ का डिजाइन बदले जाने को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा

चंद्रशेखर राव ने ‘तेलंगाना थल्ली’ का डिजाइन बदले जाने को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा

Text Size:

हैदराबाद, आठ दिसंबर (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने उनके प्रति प्रतिशोध की भावना से ‘तेलंगाना थल्ली’ (मां) प्रतिमा का डिजाइन बदल दिया है।

उन्होंने पार्टी विधायकों से सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार के ‘जनविरोधी’ शासन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने को कहा।

राज्य सरकार नौ दिसंबर को सचिवालय परिसर में ‘तेलंगाना थल्ली’ की प्रतिमा स्थापित करेगी।

एररावल्ली स्थित अपने आवास पर बीआरएस विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक में राव ने कहा कि यह अफसोसजनक है कि ‘तेलंगाना के अस्तित्व और आकांक्षाओं’ की कोई समझ नहीं रखने वाले मुख्यमंत्री (ए. रेवंत रेड्डी) ने राजनीतिक स्वार्थ और उनके (राव) प्रति प्रतिशोध के कारण डिजाइन में बदलाव किया।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments