scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशचंद्रबाबू नायडू ने तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को रेशम की पोशाक भेंट की

चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को रेशम की पोशाक भेंट की

Text Size:

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), चार अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को तिरुमला हिल्स स्थित मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को राज्य सरकार की ओर से ‘पट्टू वस्त्रालू’ (रेशम की पोशाक) भेंट की। वह नौ दिवसीय सालाना ब्रह्मोत्सव में भाग लेने यहां पहुंचे हैं।

नायडू अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ शाम में तिरुपति पहुंचे जहां अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। नायडू और उनकी पत्नी ने मंदिर के पुजारियों से वैदिक आशीष और प्रसाद प्राप्त किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) का 2025 का कैलेंडर और डायरी भी जारी की।

नायडू ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि ब्रह्मोत्सव में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए यह एक शुभ अवसर होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जब वे मंदिर में आएं तो पवित्रता बनाए रखें। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे टीटीडी की गतिविधियों का समर्थन करें।’’

नायडू तिरुमला हिल्स में ठहरेंगे और शनिवार को यहां एक केंद्रीय रसोईघर का उद्घाटन करेंगे।

नायडू ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार ने भगवान वेंटकेश्वर के मंदिर को भी नहीं छोड़ा और उनकी सरकार में तिरुपति मंदिर के प्रसाद के लड्डू बनाने में घटिया घी का इस्तेमाल किया गया जिसमें पशु चर्बी मिली। पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने नायडू के आरोपों को खारिज कर दिया।

नायडू के इस आरोप के बाद उनकी तिरुपति की यह पहली यात्रा है।

उच्चतम न्यायालय ने ‘तिरुपति लड्डू’ बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के लिए पांच-सदस्यीय ‘‘स्वतंत्र’’ विशेष जांच दल (एसआईटी) का शुक्रवार को गठन किया।

दुनिया के सबसे अमीर हिंदू मंदिर के संरक्षक टीटीडी ने पहले कहा था कि हर दिन सात लाख लड्डू का भंडारण किया जाएगा और ब्रह्मोत्सव के दौरान 45,000 तीर्थयात्रियों के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख 1,250 टीटीडी कर्मियों और 3,900 पुलिस कर्मियों द्वारा की जाएगी और दो लाख लोगों को ‘अन्नप्रसादम’ वितरित किया जाएगा।

टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव और अतिरिक्त ईओ सी वेंकैया चौधरी ने श्री पद्मावती रेस्ट हाउस और वकुलामाता रसोई सहित मुख्यमंत्री नायडू की तिरुमला यात्रा के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

भाषा वैभव माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments