नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में चांदनी चौक के निवासियों ने दिल्ली सरकार से अपील की है कि वह आगामी सर्दियों में इलाके की साझा संस्कृति, धरोहर और खानपान को बढ़ावा देने के लिए एक उत्सव का आयोजन करें।
चांदनी चौक अपने धार्मिक स्थलों, थोक बाजारों और व्यंजनों के अलावा साहित्यिक विरासत के लिए भी प्रसिद्ध रहा है। यहां मिर्जा गालिब की शायरी से लेकर सुरेन्द्र शर्मा तक की रचनाएं जुड़ी रही हैं।
चांदनी चौक नागरिक मंच के महासचिव और भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह महोत्सव गंगा-जमनी तहजीब, धार्मिक धरोहर और पुरानी दिल्ली की वाणिज्यिक जीवंतता को बढ़ावा देगा।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में भी यहां के निवासियों की सक्रिय भागीदारी रही है।
कपूर ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से दिसंबर में सप्ताह भर का उत्सव आयोजित करने की मांग की।
उन्होंने सुझाव दिया कि इस दौरान चांदनी चौक की दुकानों को आधी रात तक खुली रखने की अनुमति दी जानी चाहिए।
भाषा राखी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.