बरेली (उप्र), 27 फरवरी (भाषा) बरेली अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ केशव कुमार अग्रवाल पर बारादरी थाना इलाके में मोटरसायकिल सवार दो बदमाशों ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गये।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना शनिवार की रात उस समय हुई जब अग्रवाल मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी एकता चौराहे के पास उन्हें गोली मार दी गई। गोली उनके जबड़े में लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि हमले में शामिल लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ सुराग मिले हैं लेकिन अभी हमले के कारणों का पता नहीं चला है।
भाषा सं आनन्द प्रशांत शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.