scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशचकमा स्वायत्ता जिला परिषद ने केंद्र से वित्तीय चुनौतियां दूर करने के लिए सहयोग मांगा

चकमा स्वायत्ता जिला परिषद ने केंद्र से वित्तीय चुनौतियां दूर करने के लिए सहयोग मांगा

Text Size:

आइजोल, नौ अप्रैल (भाषा) चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) ने बुधवार को परिषद क्षेत्र के विकास की राह में मौजूद महत्वपूर्ण अवसंरचनात्मक और वित्तीय चुनौतियों के समाधान के लिए केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

सीएडीसी के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बुधवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दक्षिणी मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले के चकमा क्षेत्र के दौरे के दौरान परिषद के नेताओं ने एक ज्ञापन सौंपकर विकास में तेजी लाने और शासन को बेहतर बनाने के लिए तत्काल वित्तीय एवं ढांचागत सहायता की मांग की।

बयान के मुताबिक, राय ने विकास संबंधी मुद्दों का आकलन करने के लिए परिषद के नेताओं और अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की।

सीएडीसी नेताओं ने केंद्र से सड़क अवसंरचना, शिक्षा, शासन, कौशल विकास और सांस्कृतिक संरक्षण समेत 47 विकास परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता में तेजी लाने का आग्रह किया।

उन्होंने मंजूरी में अत्यधिक देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न हुई है।

बयान में कहा गया कि राय ने नेताओं को आश्वासन दिया कि वह परिषद के समक्ष मौजूद विभिन्न चुनौतियों के समाधान के लिए कदम उठाएंगे और केंद्र सरकार को इसकी जानकारी देंगे।

भाषा

राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments