scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने राज्य सरकार को इस्तीफा भेजा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने राज्य सरकार को इस्तीफा भेजा

Text Size:

जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा अपना इस्तीफा राज्य सरकार को भेज दिया है।

शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा राज्य सरकार को 23 जुलाई को भेजा था और सरकार ने सिद्धांत: अपनी सहमति दे दी है।

उन्होंने बताया, ‘‘मेरा कार्यकाल आगामी सात अक्टूबर को पूरा होगा और फिलहाल बोर्ड द्वारा आठ भर्ती परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। ऐसे में अगर मैं अपना कार्यकाल पूरा भी कर लेता तो भी सिर्फ तीन भर्ती परीक्षाओं को पूरा कर पाऊंगा। पांच दूसरी भर्ती परीक्षाएं अपने निर्धारित वक्त से अटक सकती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी जगह किसी और व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाएगी तो नया अध्यक्ष आठों भर्ती परीक्षाएं निर्धारित वक्त पर पूरी करा सकता है। इसलिए मैंने मानवीय दृष्टिकोण से अपने पद से इस्तीफा दिया है ताकि राजस्थान के लाखों युवक, जो प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें समस्या का सामना नहीं करना पड़े।’’

बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ बीएल जाड़ावत के जनवरी 2021 में इस्तीफा देने के बाद राजस्थान सरकार ने हरिप्रसाद शर्मा को कर्मचारी चयन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था। इससे पहले वह राजस्थान पुलिस में महानिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments