scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशनिवेशक से 117 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में एग्रो कंपनी की सीएफओ गिरफ्तार

निवेशक से 117 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में एग्रो कंपनी की सीएफओ गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 16 जून (भाषा) मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक कृषि उत्पाद (एग्रो) कंपनी की मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) को एक निवेशक से 117 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी की पहचान ध्वनि परेश दत्तानी (28) के रूप में की गयी है और उसे मंगलवार को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि वह सुमाया इंडस्ट्रीज की सीएफओ थी। दत्तानी को ऊंचे रिटर्न का वादा कर एक निवेशक से 117 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

भाषा गोला अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments