scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशविप्रो को नए सीईओ की तलाश, आबिदअली नीमचवाला ने दिया इस्तीफा

विप्रो को नए सीईओ की तलाश, आबिदअली नीमचवाला ने दिया इस्तीफा

कंपनी ने बताया कि 52 वर्षीय नीमचवाला तब तक इस पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी जगह पर कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है.

Text Size:

नयी दिल्ली: सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो नए सीईओ की तलाश कर रहा है. शुक्रवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक अबिदअली जेड नीमचवाला ने इस्तीफा दे दिया है.

विप्रो के सीईओ आबिदअली जेड नीमचवाला ने पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के चलते इस्तीफा देने का फैसला लिया है.

कंपनी ने बताया कि 52 वर्षीय नीमचवाला तब तक इस पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी जगह पर कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है. ऐसा करने का मकसद यह है कि कंपनी का कामकाज प्रभावित न हो. नीमचवाला इनदिनों डलास में रह रहे हैं उनके तीन बच्चे हैं.

उसने बताया कि नीमचवाला ने अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से पद से हटने का निर्णय लिया है.

8 दिसंबर 1967 को मध्यप्रदेश के नीमच में जनमें नीमचवाला ने अपना बचपन दिल्ली और मुंबई में बिताया है. उन्होंने रायपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है. साथ ही नीमचवाला ने मुंबई आईआईटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

नीमचवाला पिछले 27 वर्षों से आईटी टेकनोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उन्होंने सबसे अधिक समय टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) में बिताया है. उन्होंने अप्रैल 2015 में विप्रो में ग्रुप प्रेसिडेंट और सीओओ के पद पर ज्वाइन किया और 2016 में वह प्रमोट किए गए और सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाए गए.

कंपनी ने नीमचलवाला के नेतृत्व और योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया है. वहीं नीमचवाला ने कहा कि उनके लिए विप्रो में सेवा देना सम्मान की बात रही है. उन्होंने अजीम प्रेमजी को इसके लिए धन्यवाद दिया.

share & View comments