भोपाल, 30 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अगली जनगणना में जाति गणना कराने की केंद्र सरकार की घोषणा को बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीत बताया, जिन्होंने लगातार इस मुद्दे को उठाया है।
सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि आगामी जनगणना में जाति गणना को शामिल किया जाएगा। राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने यह फैसला लिया।
कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने पिछले चुनावों में जाति जनगणना को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोगों को उनकी आबादी के आधार पर प्रतिनिधित्व देने का वादा किया था।
केंद्र के फैसले पर ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए सिंहदेव ने कहा, ‘राहुल जी ने कहा था कि वे इसे कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर मौजूदा सरकार इसे नहीं कराती है, तो हम सत्ता में आने पर कराएंगे। इसे लोकतंत्र में विपक्ष की बहुत बड़ी जीत माना जाना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘यह उस विचार की बड़ी जीत है, जिसके लिए राहुल गांधी ने मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली थी।’
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के मामले में जो समुदाय पीछे रह गए हैं, उनकी पहचान की जानी चाहिए और सरकारें उसके आधार पर बजट आवंटित कर सकती हैं।
भाषा दिमो जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.