बेंगलुरू, 23 मई (भाषा) केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले तथा बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र कर्नाटक सरकार से मंजूरी मिलने के बाद बेंगलुरू मेट्रो चरण-दो और तीन(ए) संबंधी प्रस्तावों पर विचार करेगा।
खट्टर ने बेंगलुरू में विभिन्न शहरी पहल की प्रगति की समीक्षा की और राज्य सरकार से विरासत में मिले अपशिष्ट प्रबंधन को प्राथमिकता देने तथा शहरी सुधारों के लिए पूंजी निवेश की खातिर राज्यों को विशेष सहायता योजना (एसएसएएससीआई) 2025-26 का लाभ उठाने का आग्रह किया।
उन्होंने विभिन्न मिशन की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य मंत्रिमंडल से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद बेंगलुरू मेट्रो (चरण-दो) परियोजना की संशोधित लागत पर विचार किया जाएगा।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, वर्तमान में बेंगलुरू में लगभग 75 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क चालू है और लगभग 145 किलोमीटर नेटवर्क निर्माणाधीन है। हाल ही में केंद्र सरकार ने 15,600 करोड़ रुपये की लागत से 45 किलोमीटर लंबे मेट्रो चरण-तीन नेटवर्क को मंजूरी दी थी।
बयान के अनुसार, राज्य सरकार ने लगभग 37 किलोमीटर लंबे बेंगलुरू मेट्रो चरण- तीन(ए) के लिए प्रस्ताव पेश किया है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 28,400 करोड़ रुपये है।
खट्टर ने कहा कि कर्नाटक सरकार से जवाब मिलने के बाद केंद्र सरकार द्वारा परियोजना को मंजूरी दी जाएगी।
उन्होंने राज्य सरकार से विरासत में मिले अपशिष्ट प्रबंधन पर गौर करने और पानी के पुन: उपयोग को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
भाषा अविनाश सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.