scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशकेंद्र ने चीन की विशाल बांध परियोजना की घोषणा पर संज्ञान लिया है : संसद में मंत्री

केंद्र ने चीन की विशाल बांध परियोजना की घोषणा पर संज्ञान लिया है : संसद में मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में यारलुंग सांगपो (ब्रह्मपुत्र के ऊपरी हिस्से) नदी के निचले हिस्से पर एक विशाल बांध परियोजना की चीन की घोषणा पर ‘संज्ञान’ लिया है। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद में यह बताया।

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी कहा कि सीमा पार नदियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चीन के साथ ‘संस्थागत विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र’ के तहत चर्चा की जाती है, जिसे 2006 में स्थापित किया गया था, साथ ही राजनयिक माध्यम से भी चर्चा की जाती है।

मंत्रालय से पूछा गया था कि क्या भारत और बांग्लादेश में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी पर जलविद्युत बांध बनाने के चीन के फैसले से निचले इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव के बारे में चिंताएं पैदा हुई हैं।

उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में यारलुंग सांगपो नदी के निचले हिस्से पर एक विशाल बांध परियोजना को मंजूरी देने की चीन की घोषणा पर संज्ञान लिया है।’

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments