भोपाल, 26 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रोजगार सृजन और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मोदी सरकार द्वारा लागू की जा रही विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने के बाद चौहान ने रोजगार मेले के 15वें संस्करण को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया।
विदिशा के सांसद ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण हो रहा है- ऐसा भारत जो गौरवशाली, समृद्ध और शक्तिशाली हो। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है और केंद्र तथा राज्य सरकारें इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम कर रही हैं।’’
चौहान ने कहा कि किसान, गरीब, महिलाएं और युवा विकास के लक्ष्यों के चार स्तंभ हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं को शिक्षा और रोजगार की जरूरत है। कौशल हासिल करने के बाद उन्हें नौकरी मिलनी चाहिए। इसके लिए प्रधानमंत्री ने 10 लाख सरकारी नौकरियों को मंजूरी देकर नए अवसर सृजित किए हैं। इनमें से 51,000 को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं, जिनमें से 200 से ज्यादा भोपाल में हैं।’’
‘मेक इन इंडिया’, ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘स्टैंडअप इंडिया’ जैसे अभियानों पर प्रकाश डालते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वरोजगार के जरिए अवसर सृजित कर रही है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग ने सभी गांवों को गरीबी से मुक्त करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह असंभव नहीं है, धीरे-धीरे भारत का हर परिवार रोजगार से जुड़ जाएगा।’’
चौहान ने कहा कि कृषि मंत्रालय भी रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए अतिरिक्त तौर पर काम कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘आप भाग्यशाली हैं कि आपको विभिन्न विभागों में रोजगार के अवसर मिले हैं। लेकिन आप यहां सिर्फ अपने लिए नहीं हैं, आप देश और समाज के लिए हैं।’’
उन्होंने नए कर्मचारियों से ईमानदारी से काम करने की अपील की।
भाषा दिमो
खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.