scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमदेशअसम सरकार के बेदखली अभियान का पूरा समर्थन करता है केंद्र : हिमंत

असम सरकार के बेदखली अभियान का पूरा समर्थन करता है केंद्र : हिमंत

Text Size:

गुवाहाटी, 30 अगस्त (भाषा)असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र, राज्य सरकार के बेदखली अभियान का ‘पूरी तरह से समर्थन’ करता है जोकि एक दिन पहले यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण से भी ‘‘स्पष्ट’’ है।

शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शाह ने स्पष्ट किया कि असम और पूरे देश को अवैध घुसपैठियों से मुक्त कराया जाएगा और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)सरकार ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया है, जिसका ‘‘कांग्रेस ने विरोध किया है’’।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र असम सरकार के बेदखली अभियान का पूरी तरह से समर्थन करता है और इसके तार्किक निष्कर्ष को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बेदखली जारी रहेगी क्योंकि ‘‘हम अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि मई 2021 में उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से 160 वर्ग किलोमीटर से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

शर्मा ने घुसपैठियों के मुद्दे पर कहा कि राज्य में दो मोर्चों पर ‘उन्हें निकालने’ की कार्रवाई हो रही है, जिसमें नए घुसपैठियों और 1971 के बाद प्रवेश करने वाले लोगों, दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘जो विदेशी 1971 के बाद राज्य में आकर रह रहे हैं, उन्हें आप्रवासी निष्कासन अधिनियम के तहत वापस भेजा जा रहा है, जो हमें ऐसा करने का अधिकार देता है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए घुसपैठियों के मामले में,‘‘जैसे ही वे पड़ोसी बांग्लादेश से राज्य में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं, हम उन्हें वापस भेज देते हैं और यह प्रक्रिया जारी रहेगी।’’

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments