scorecardresearch
Tuesday, 28 October, 2025
होमदेशस्वच्छता अभियान के दौरान कबाड़ निस्तारण से केंद्र ने 387 करोड़ रुपये कमाए: जितेंद्र सिंह

स्वच्छता अभियान के दौरान कबाड़ निस्तारण से केंद्र ने 387 करोड़ रुपये कमाए: जितेंद्र सिंह

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार ने जारी विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान एकत्रित कबाड़ के निस्तारण से 387 करोड़ रुपये कमाए हैं।

अभियान की समीक्षा के लिए केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री सिंह सहित मंत्रियों के एक समूह की बैठक के दौरान यह टिप्पणी आई है।

युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया और नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी इसमें शामिल हुए।

मंगलवार को यहां आयोजित उच्च-स्तरीय समीक्षा में अभियान के तहत मंत्रालयों और विभागों में लागू किए जा रहे स्वच्छता अभियानों, फाइल निपटान और अन्य नये तौर-तरीकों की प्रगति का आकलन करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

सिंह ने कहा कि सरकार का स्वच्छता अभियान एक परिवर्तनकारी राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में उभर कर सामने आया है, जो स्वच्छता को दक्षता, पारदर्शिता और नवाचार के साथ जोड़ता है।

उन्होंने कहा, “अब तक इस अभियान में कबाड़ और ई-कचरे के निपटान से 387.4 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है, 148.19 लाख वर्ग फुट जगह खाली कराई गयी है और निर्धारित लक्ष्यों के मुकाबले 19.21 लाख फाइलों का निपटारा किया गया है।”

बयान के मुताबिक, 7.04 लाख के लक्ष्य में से 5.51 लाख जन शिकायत मामलों का निपटारा किया जा चुका है, जबकि लक्षित 17,402 में से 12,402 अपीलों का निपटारा कर दिया गया है।

सिंह ने कहा कि दो अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलने वाला यह अभियान सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता और रिकॉर्ड प्रबंधन को संस्थागत बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments