scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमदेशकेंद्र ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आग प्रभावित परिवारों को आवास सहायता देने की मंजूरी दी

केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आग प्रभावित परिवारों को आवास सहायता देने की मंजूरी दी

Text Size:

जम्मू, पांच जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के मुलवारवान गांव में लगी आग के पीड़ितों को आवास सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत एक विशेष परियोजना को मंजूरी दी है।

पिछले वर्ष 15 अक्टूबर को आग लगने की घटना में कई मकान नष्ट हो गए थे तथा वारवान घाटी में स्थित इस गांव में कई परिवार बेघर हो गये थे।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जिन्होंने 16 अक्टूबर को पदभार संभाला था, ने अगले दिन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ितों को दीर्घकालिक पुनर्वास का आश्वासन दिया था। उन्होंने परिवारों को उनके घरों के पुनर्निर्माण और उनके जीवन को बहाल करने में मदद करने के लिए केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त करने का भी वादा किया था।’’

प्रवक्ता ने बताया कि इस विशेष आवास पैकेज को मंजूरी मुख्यमंत्री अब्दुल्ला द्वारा केन्द्र सरकार से की गई अपील के बाद दी गई है, जिसमें उन्होंने प्रभावित परिवारों के दीर्घकालिक पुनर्वास के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता का अनुरोध किया था।

मुख्यमंत्री ने पीएमएवाई-जी के तहत आवास सहायता की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया ताकि परिवारों को अपने घरों का पुनर्निर्माण करने और जीवन को पटरी पर लाने में मदद मिल सके।

प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को औपचारिक रूप से अपनी मंजूरी दे दी है।

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments