scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशसेंट्रल विस्टा: उप राष्ट्रपति एनक्लेव के निर्माण स्थल से 396 पेड़ों को दूसरे स्थान पर लगाया जाएगा

सेंट्रल विस्टा: उप राष्ट्रपति एनक्लेव के निर्माण स्थल से 396 पेड़ों को दूसरे स्थान पर लगाया जाएगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) दिल्ली के वन विभाग ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत उप राष्ट्रपति एनक्लेव के लिए 6.63 हेक्टेयर क्षेत्र को छूट के दायरे में रखा है और इस स्थान से 396 पेड़ों को दूसरी जगह पर लगाया जाएगा।

प्रस्तावित उप राष्ट्रपति एनक्लेव नॉर्थ ब्लॉक और राष्ट्रपति भवन के निकट होगा। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने इस पर 214 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया है।

गत 14 जनवरी को जारी अधिसूचना के अनुसार, परियोजना स्थल पर मौजूद 717 पेड़ों में से 321 वहां मौजूद रहेंगे और 396 को दूसरे स्थान लगाया जाएगा।

इन 396 पेड़ों में से 135 पेड़ों को परियोजना स्थल पर ही दूसरी जगह लगा दिया जाएगा और 261 पेड़ों को बदरपुर स्थित एनटीपीसी इको पार्क में लगाए जाने की योजना है। इस पर आने वाला खर्च सीपीडब्ल्यूडी वहन करेगा।

सीपीडब्ल्यूडी से यह भी कहा गया है कि वह एनटीपीसी इको पार्क में 3,960 पौधे लगाए जिनमें नीम, पीपल, गूलर, बरगद और अन्य किस्म के पौधे होंगे। पौधों की देखभाल के मकसद से सात साल की अवधि के लिए 2.25 करोड़ रुपये की राशि भी जमा करने के लिए कहा गया है।

भाषा हक

हक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments