scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकोरोना के बढ़ते मामलों के कारण केंद्र सरकार की टीम कश्मीर के तीन जिलों का करेगी दौरा

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण केंद्र सरकार की टीम कश्मीर के तीन जिलों का करेगी दौरा

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल और एनसीडीसी के प्रमुख डॉ एसके सिंह 27 अगस्त को कश्मीर जाएंगे और वहां के तीन जिलों में कोविड की स्थिति का जायजा लेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: कश्मीर के तीन जिलों में पिछले कुछ दिनों में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनज़र केंद्र सरकार की एक टीम इस हफ्ते वहां का दौरा कर संक्रमण के बढ़ने के कारणों का विश्लेषण और संबंधित जिला प्रशासन को इससे निपटने में मदद करेगी. दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल और नेशनल सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल (एनसीडीसी) के प्रमुख डॉ. एसके सिंह 27 अगस्त को कश्मीर जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर, बारामूला और पुलवामा वो तीन जिले हैं जहां मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि हाल ही में बतौर उपराज्यपाल नियुक्त हुए मनोज सिन्हा द्वारा समीक्षा बैठक में इस बारे में उन्हें बताया गया.

अभी तक जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 32,647 मामले आ चुके हैं जिनमें 617 लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि यहां मृत्यु दर (1.89 प्रतिशत) राष्ट्रीय औसत (1.85 प्रतिशत) से थोड़ी ज्यादा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘केंद्र की दो सदस्यीय टीम घाटी जाएगी. श्रीनगर, पुलवामा और बारामूला में मामले बढ़ रहे हैं. यहां की मृत्यु दर भी चिंताजनक है. इसलिए टीम को वहां भेजा जा रहा है.’

अधिकारी ने बताया कि अभी टीम पुडुचेरी में है और श्रीनगर जाने से पहले वे अंडमान और निकोबार का दौरा करेगी.

अधिकारी ने बताया, ‘ये उन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नहीं है जहां आंकड़ें बहुत ज्यादा है. जैसे कि तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र, इसलिए इसे नज़रअंदाज करना भी उनके लिए आसान है लेकिन आंकड़े को न बढ़ने देने के लिए ये जरूरी है कि पहले ही कदम उठा लिए जाएं.’


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के रायगढ़ में 5 मंजिला इमारत ढहने के बाद अब भी 19 लोग लापता


आंकड़े

तीन जिले जहां की स्थिति का जायजा लिया जाएगा, उनमें से श्रीनगर में 1,353, बारामूला में 576 सक्रिय मामले हैं. ये राज्य के उन पांच जिलों में से हैं जहां कोविड का सबसे ज्यादा प्रभाव है. पुलवामा में 427 सक्रिय मामले हैं.

श्रीनगर में अभी तक 8,075 मामले, पुलवामा में 2,315 और बारामूला में 2,640 मामले दर्ज किए गए हैं. श्रीनगर में सबसे ज्यादा लोगों की मौत (195) हुई है. यहां की मृत्यु दर (सीएफआर) 2.4 प्रतिशत है. ये राज्य के औसत से भी ज्यादा है.

बारामूला में 96 लोगों की कोविड से मौत हुई है. यहां की सीएफआर 3 प्रतिशत है. पुलवामा में 43 लोगों की मौत हुई है और सीएफआर 1.85 प्रतिशत है.

जम्मू-कश्मीर में अभी 36 दिनों में कोविड के मामले दोगुने हो रहे हैं और इसके बढ़ने की दर 1.97 प्रतिशत है. हालांकि रोजाना की पॉजिटिविटी रेट कम है- करीब 5 प्रतिशत- और क्युमुलेटिव पॉजिटिविटी 4 प्रतिशत से कम है.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में माओवादियों की पिटाई के विरोध में उतरे दंतेवाड़ा के गांव वाले- दर्ज कराई FIR, पुलिस बोली- ऐसा पहली बार हुआ है


 

share & View comments