scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशमध्य रेलवे के समस्त महिलाओं वाले चालक दल ने डेक्कन क्वीन, मुंबई लोकल का संचालन किया

मध्य रेलवे के समस्त महिलाओं वाले चालक दल ने डेक्कन क्वीन, मुंबई लोकल का संचालन किया

Text Size:

मुंबई, आठ मार्च (भाषा) मध्य रेलवे ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रतिष्ठित मुंबई-पुणे डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस और सीएसएमटी-कल्याण महिला स्पेशल लोकल ट्रेन का संचालन पूरी तरह महिलाओं के चालक दल के साथ किया।

एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने डेक्कन क्वीन का संचालन किया, जिसमें सयाली सावरदेकर सहायक लोको पायलट थीं।

मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि लीना फ्रांसिस ने ट्रेन प्रबंधक (गार्ड) की जिम्मेदारी निभाई जबकि मुख्य टिकट निरीक्षक जिजी जॉन और दीपा वैद्य के नेतृत्व में छह महिला हेड ट्रैवलिंग टिकट परीक्षकों की एक टीम ने यात्रियों का मार्गदर्शन और सहायता की।

एशिया की पहली उपनगरीय मोटरवुमन होने का गौरव हासिल करने वाली मुमताज काजी ने मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और कल्याण के बीच चलने वाली एक महिला विशेष ट्रेन ‘के 99’ लोकल का संचालन किया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मयूरी कांबले ट्रेन की सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात थीं।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments