scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशमध्य रेलवे ने 63 घंटे के मेगा ‘ब्लॉक’ के बाद ठाणे में प्लेटफॉर्म चौड़ीकरण का काम पूरा किया

मध्य रेलवे ने 63 घंटे के मेगा ‘ब्लॉक’ के बाद ठाणे में प्लेटफॉर्म चौड़ीकरण का काम पूरा किया

Text Size:

मुंबई, दो जून (भाषा) मध्य रेलवे ने रविवार को कहा कि उसने ठाणे में प्लेटफार्म पांच और छह के चौड़ीकरण का काम पूरा कर लिया है।

मध्य रेलवे (सीआर) ने ठाणे स्टेशन पर बुनियादी ढांचे के उन्नयन कार्य के लिए विशेष ‘ब्लॉक’ के बारे में जानकारी साझा की। इसने कहा कि प्लेटफॉर्म पांच/छह को 587 मीटर की लंबाई में दो से तीन मीटर तक चौड़ा किया गया है।

मध्य रेलवे ने ठाणे रेलवे स्टेशन पर 63 घंटे का मेगा ‘ब्लॉक’ और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर 36 घंटे का विशेष ‘ब्लॉक’ शुरू किया था। मेगा ‘ब्लॉक’ 30-31 मई की दरमियानी रात से शुरू हुआ।

मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म चौड़ीकरण परियोजना में 750 प्री-कास्ट खोखले ब्लॉक का उपयोग किया गया और इसके लिए 400 श्रमिकों, 20 टीम और 10 ठेकेदारों के समन्वय की आवश्यकता थी।

अधिकारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म चौड़ीकरण कार्य के कारण 63 घंटे की अवधि के दौरान 935 ट्रेन रद्द कर दी गईं।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments