scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमध्य रेलवे ने उपनगरीय नेटवर्क पर सप्ताहांत के दौरान 72 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रोकने की घोषणा की

मध्य रेलवे ने उपनगरीय नेटवर्क पर सप्ताहांत के दौरान 72 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रोकने की घोषणा की

Text Size:

मुंबई, दो फरवरी (भाषा) मध्य रेलवे ने अपने उपनगरीय नेटवर्क पर मुंबई के निकट स्थित ठाणे और दिवा स्टेशनों के बीच दो नयी लाइनों को जोड़ने के लिए शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि से 72 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रोकने की घोषणा की है।

मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बुधवार को कहा कि इस अवधि के दौरान कम से कम 350 उपनगरीय लोकल और 117 मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनें रद्द रहेंगी।

सीआर ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि यात्रियों को इस दौरान कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाएगा।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments