scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पर गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पर गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में कानून - व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है. खासकर चुनाव बाद हुई हिंसा को लेकर. इसके लिए चार सदस्यीय टीम का भी गठन किया गया है.

Text Size:

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति, खासकर चुनावी नतीजों के बाद हुई हिंसा की घटनाओं पर राज्यपाल जगदीप धनकड़ से रिपोर्ट मांगी है. यह जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी.

राज्यपाल से स्थिति का आकलन करने के बाद जल्द से जल्द मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार से हिंसा पर रिपोर्ट मांगी थी लेकिन उसे अब तक राज्य सरकार से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

चुनाव बाद हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए मंत्रालय ने एक अतिरिक्त सचिव रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया है

भाजपा का दावा है कि चुनाव के बाद हुई हिंसा में उसके छह कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया.

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंत्रालय के एक अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में दल पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गया है.


यह भी पढ़ेंः बंगाल हिंसा की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चार सदस्यीय दल का गठन किया


 

share & View comments